विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ से पहले बड़ा फैसला लिया है. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल आगामी विश्व कप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के उप कप्तान होंगें.

क्रिस गेल ने कहा, “वेस्टइंडीज के लिए किसी भी प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना हमेशा ही सम्मान की बात है और यह विश्व कप उनके लिए बेहद ख़ास है.”

उन्होंने कहा, “सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कप्तान और बाकी खिलाड़ियों का समर्थन करूं. ये शायद सबसे बड़ा विश्व कप होगा.”

याद हो कि क्रिस गेल ने अब से कुछ समय पहले विश्व कप 2019 के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

Leave a comment

Cancel reply