ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट ने भी अपनी 15 सदस्यीय विश्व कप टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी हुई है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है, जब कि मशरफे मुर्तजा आगामी मेजर टूर्नामेंट में बांग्लादेशी टीम की कमान संभालेंगे.

इंग्लैंड में इस साल विश्व कप खेलने जाने वाली बांग्लादेशी टीम में तमीम इकबाल, लिटन दास, महमूदुल्लाह और सौम्य सरकार जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं मुशफिकुर रहीम विकेटकीपिंग की भूमिका में नज़र आएंगे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज अबु जायद को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है.

विश्व कप 2019 के लिए बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है-

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), सौम्या सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन और अबू जायद.

Leave a comment