विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती चालू हो चुकी है. सभी देशों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को ‘द ओवल’ में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगा.

सभी देशों की टीम्स-

भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक.

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है-

फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेहलुक्वायो, कगीसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वान डर डूसेन और ड्वेन प्रीटोरियस

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है-

एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन ल्योन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा और जेसन बेहरेनडोर्फ़.

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार-

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर, टॉम करन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है-

दिमुथ करुनारत्ने (कप्तान), अविष्का फरनेंडो, लहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजिलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जेफरी वेंडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उड़ाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और मिलिंडा श्रीवर्दने.

बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है-

मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (उप-कप्तान), सौम्या सरकार, लिटन दास, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन और अबू जायद.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर ज़मन, इमाम उल हक़, आबिद अली, बाबर आज़म, शोएब मलिक, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन.

रिज़र्व खिलाड़ी- आसिफ अली और मोहम्मद आमिर

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बौल्ट.

अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है- गुलबदीन नैब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, हजरातुल्लाह जजई, रहमत शाह, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शाहीदी, नजिबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, दौलत जादरान, आफताब आलम, हामिद हसन और मुजीब उर रहमान.

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, डेरेन ब्रावो, एविन लुईस, फैबिएन एलेन, केमार रोच, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ओशेन थोमस, शाइ होप, शेनन गैब्रेल, शेल्डॉन कॉटरेल और शिमरोन हेटमायर.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment

Cancel reply