इस साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर काफी चिंताएं हो रही हैं. ऐसे में टीम इंडिया के ऑलराउंडर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के क्रिकेटर केदार जाधव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह आईपीएल 2019 में वर्कलोड पर ध्यान देना चाहेंगे.
जाधव के अनुसार, “मेरा कार्यभार, मुझे लगता है कि यह गेंदबाजी को संभालने की बात है. चेन्नई सुपरकिंग्स में मुझे नहीं लगता कि मुझे उतनी गेंदबाजी करने की जरूरत है, जितना मैं भारतीय टीम में करता हूं.”
जाधव का मानना है कि आईपीएल के दौरान फिट रहने के लिए अपनी गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह संभालना होगा.
उन्होंने कहा, “हम सभी पेशेवर क्रिकेटर हैं और हम जानते हैं कि कैसे अपने शरीर को ठीक रखा जाए. हर आईपीएल मैच के बाद आप किस तरह से उबरते हैं, दो महीनों के दौरान यही मायने रखता है.”
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का आगाज़ शनिवार से होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.