न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि नो बॉल विवाद को लेकर धोनी से सवाल ज़रूर पूछे जाएंगे, लेकिन वह अंपायर से सिर्फ स्पष्टीकरण मांग रहे थे.

बात दें कि गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले के दौरान नो बॉल पर एक फैसले को लेकर धोनी डगआउट से निकलकर अंपायर से बहस करने लगे थे. हालांकि आईपीएल की आचार संहिता के स्तर 2 के अपराध 2.20 का उल्लंघन करने वाले धोनी ने इसके बाद अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी भी मांगी.

फ्लेमिंग ने कहा, “वह उस फैसले से नाराज थे कि नो बॉल देकर उसे वापस क्यों लिया गया. वह स्पष्टीकरण चाहते थे. आम तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं और मुझे पता है कि आने वाले समय में उनसे यह सवाल बार-बार पूछा जाएगा.”

पूर्व दिग्गज के अनुसार, “हमें लगा कि गेंदबाज के छोर पर अंपायर ने नो बॉल कहा है. यह गलतफहमी बनी रही कि नो बॉल थी या नहीं.”

गौरतलब है कि गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से पराजित किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर पारी की आखिरी गेंद पर जीत हासिल की.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

Leave a comment