एक क्रिकेटर के लिए सबसे अहम उसकी फिटनेस होती है. उसकी फिटनेस ही उसके करियर को आगे बढ़ाने में मदद देती है. अगर फिटनेस ही नहीं होगी तो एक खिलाड़ी के करियर का अंत निश्चित है. आज हम ऐसे ही पांच क्रिकेटर्स के बारे में जानेंगी, जिन्हें शराब और धूम्रपान का हद से ज्यादा शौक है. तो आइये अब नज़र डालते हैं.
शेन वॉर्न: अपने समय के सबसे दिग्गज और खतरनाक स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न ने अपने 22 सालों के क्रिकेट करियर तक धूम्रपान किया. इतना ही नहीं उन्हें अब भी कई बार सिगरेट पीते देखा गया है. साथ ही वो शराब का भी सेवन करते पाए गए हैं. सिगरेट पीते हुए उनकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. वैसे उनकी ये गंदी आदत शायद ही छूटेगी. क्योंकि उन्होंने सिगरेट और दारू को ही अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना लिया है.
रवि शास्त्री: भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की फिटनेस का अंदाजा उनकी ‘तोंद’ देखकर लगाया जा सकता है. उनका पेट इतना बाहर है कि शायद कोई भी उनको कोच ना समझे. उनकी एक गंदी आदत ये भी है कि शास्त्री शराब बहुत पीते हैं. टीम इंडिया को अपना मार्गदर्शन दे रहे रवि शास्त्री की ये गंदी आदत आगे चलकर टीम प्रबंधक के लिए चिंता का विषय बन सकती है. कई बार उनको मैच के बीच सोते हुए भी देखा जा चुका है. इतना ही नहीं फैंस उन्हें कई बार ट्रोल भी कर चुके हैं. इसलिए शास्त्री को शराब सेवन का त्याग बेहद ज़रूरी है. अन्यथा भारतीय क्रिकेट को भविष्य में बड़ा नुक्सान झेलना पड़ सकता है. फिलहाल टीम इंडिया उनके मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
एंड्रयू साइमंड्स: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी शराब के सेवन की वजह से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. उन्हें दारू पीने की बहुत आदत है. अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी वो शराब का सेवन बड़ी शान से किया करते थे. वर्तमान समय में भी उन्हें कई बार एल्कोहोलिक बोतल को अपने हाथ में पकड़े देखा गया है. उनकी इस गंदी आदत की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उन्हें कई बार लताड़ा है.
एंड्रू फ़्लिंटॉफ़: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर को सिगरेट पीना बहुत पसंद था. उनके क्रिकेट करियर के दौरान धूम्रपान करने की ये आदत जल्द ही मीडिया और फैंस के सामने आ गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई बार वो ड्रेसिंग रूम में भी सिगरेट पीते पाए गए. इसके अलावा वो मैदान से बाहर भी धूम्रपान का साथ नहीं छोड़ते थे. फ़्लिंटॉफ़ की फिटनेस भी उनकी इस बुरी आदत के साथ-साथ ढलने लगी थी.
युवराज सिंह: पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह को भी शराब पीने की काफी बुरी लत है. कई पार्टियों और इवेंट्स में उन्हें शराब का सेवन करते देखा गया है.