आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में लगा आजीवन प्रतिबंध हटने के बाद टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज एस श्रीसंत के घर में ख़ुशी का माहौल है. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोच्चि के पास मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने पति श्रीसंत से बैन हटने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने बीसीसीआई से अपने पति को लेकर गुहार लगाई है.
क्रिकेटर की पत्नी ने मीडिया से कहा, “आखिरकार श्रीसंत को न्याय मिल ही गया. हम यह भी चाहते हैं कि बीसीसीआई उन्हें खेलने की इजाजत दे. हम उन सब का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने हमारी मदद की.”
उन्होंने कहा, “उनकी अभी भी खेलने की इच्छा है और इसके लिए वह खुद को फिट रख रहे हैं.”
आपको बता दें कि तेज़ गेंदबाज को अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें श्रीसंत को दोषी पाए जाने के बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.
क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें