क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को चोटिल होते कई बार देखा गया है, लेकिन कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है, जो हमेशा यादगार बन जाती है. आज हम ऐसे ही कुछ मामलों पर प्रकाश डालेंगे, जहां खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए चोटिल हुए थे.

क्रैग ओवरटन:

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रैग ओवरटन ने 2017 में एशेज सीरीज के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत सभी को प्रभावित किया. अंग्रेजी तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शिकार बनाया था, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वो ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की (पसलियों में) गेंद लगने से चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो फिट हुए और पूरे टेस्ट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया.

बॉयड रैंकिन:

इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ और आयरलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले बॉयद रैंकिन ने 2014 में एशेज सीरीज के दौरान सिडनी टेस्ट से डेब्यू किया था. मैच के पहले ही दिन चोटिल होने की वजह से उन्हें दो बार मैदान से बाहर जाना पड़ा. 8.2 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. वो दूसरी पारी में मैदान पर लौटे और उन्होंने एक विकेट हासिल किया. मगर इंग्लैंड इस टेस्ट को 281 रन के विशाल अंतर से हार गया. ये इंग्लैंड के लिए उनका पहला और आखिरी टेस्ट मैच था. इसके बाद रैंकिन ने आयरलैंड की तरफ से एक एकमात्र टेस्ट खेला.

इमाम उल हक:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इमाम उल हक ने आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. आपको बता दें कि ये आयरलैंड क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच भी था. इमाम बल्लेबाजी के दौरान आयरलैंड के नियाल ओ ब्रायन और टाईरोन केन से टकरा गए थे. ये घटना इमाम उल हक और अजहर अली के एक रन चुराते समय घटित हुई थी. इसके बाद इमाम कुछ देर तक मैदान पर ही बैठे रहे. उन्होंने फिर खेलना शुरू किया और पहली पारी में 7 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीता था.

शिखर धवन:

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी का डंका पूरे विश्व में बजाया है. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में पदार्पण करते हुए अपने डेब्यू मैच में 187 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, वहीँ वो पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज़ शतक ठोंकने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे, लेकिन स्क्वायर लेग में फील्डिंग करने के दौरान उनकी उंगली चोटिल हो गई थी. इसके बाद उन्हें 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इतना ही नहीं शिखर धवन ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब हासिल किया.

शार्दुल ठाकुर:

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में हैदराबाद टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 249वें खिलाड़ी बने, लेकिन अपने डेब्यू टेस्ट में वो सिर्फ 10 गेंद ही डाल पाए. मेहमानों के खिलाफ अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद फेंकने के बाद ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इससे पहले उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में सिर्फ एक ही रन खर्च किया. इसके बाद वो अपने दूसरे ओवर के दौरान लंगड़ाते नज़र आए. गेंद डालने के बाद शार्दुल काफी परेशानी में दिखे, वहीँ टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट मैदान पर दौड़ते हुए आए और शार्दुल को एक्सरसाइज़ कराई, लेकिन उनकी परेशानियो कम नहीं हुई. थोड़ी देर बाद शार्दुल मैदान के बाहर चले गए और फिर लंच के बाद भी मैदान पर वापस नहीं लौटे. इस तरह वो पूरे टेस्ट से बाहर रहे.

Leave a comment