न्यूज़ीलैंड में एक क्रिकेट क्लब के मैदान पर बहुत दर्दनाक घटना का मामला प्रकाश में आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक क्लब मैच के दौरान आउट देने को लेकर एक पक्ष के खिलाड़ियों ने अंपायर की बुरी तरह से पिटाई लगा दी. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खिलाड़ियों को समझा बुझाकर कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ चुका था.

दरअसल, रविवार को न्यूज़ीलैंड में पारापाराउमु और वेरारोआ के बीच मैच के दौरान यह घटना देखने को मिली. मैच के दरमियान अंपायर ने बल्लेबाजी कर रही पारापाराउमु टीम के एक खिलाड़ी को आउट नहीं दिया. इसके बाद अंपायर के आउट नहीं देने के फैसले से गेंदबाजी कर रही वेरारोआ टीम के खिलाड़ी असहमत नज़र आए और यह घटना घटी.

वेबसाईट ‘स्टफ डॉट को डॉट एनजेड’ के मुताबिक खिलाड़ियों ने अंपायर को पहले तीन किक मारीं और फिर उसको नीचे लिटा कर बुरी तरह से लात घूंसे बरसाए. अंपायर को मार पड़ती देख साथी खिलाड़ी वहां पहुंचे और उसे विरोधी टीम के बीच से खींच कर बाहर निकाला. बता दें कि जो शख्स अंपायरिंग कर रहा था, वो बल्लेबाजी करने वाली टीम का ही एक खिलाड़ी था.

इस घटना के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट अफेयर पब्लिक मैनेजर रिचर्ड बुक ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और हमें अब तक इस घटना की डिटेल का इंतजार है.

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

www.youtube.com/user/crictodaytv

हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

www.instagram.com/crictodayhindi

Leave a comment