इंग्लैंड (England) टीम के पूर्व बल्लेबाज गैरी बैलेंस (Gary Ballance) अब ज़िम्बाबवे (Zimbabwe) की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे. गैरी ज़िम्बाब्वे में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और उनकी अंतर्राष्ट्रीय टीम का भी प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने यॉर्कशायर छोड़ने के बाद दो साल के अनुबंध के लिए हस्ताक्षर किए हैं. बैलेंस को आयरलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम में चुना गया है.
बता दें कि बैलेंस साल 2006 के अंडर-19 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इतना ही नहीं, उनका जन्म भी ज़िम्बाब्वे में ही हुआ था. वहीं, उन्होंने इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट मुकाबले और 16 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बैटर ने टेस्ट में 37.45 के औसत से 1498 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 156 रन है.
इसके अलावा गैरी ने वनडे में 21.21 के औसत से 297 रन बटोरे हैं, जिसमें उन्होंने 2 फिफ्टी जड़ी हैं. उनका उच्चतम स्कोर 79 रन है. बैलेंस ने 2013 से 2015 तक इंग्लिश टीम को अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने भारत के खिलाफ 2014 में खेली गई टेस्ट सीरीज में दो मैचों में लगातार दो शतक लगाए थे.
अगर गैरी बैलेंस के प्रथम श्रेणी क्रिकेट रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो उन्होंने 170 मुकाबलों में 47.31 औसत से 11876 रन बनाए हैं, जिसमें 41 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, लिस्ट ए में उन्होंने 119 मैचों में 47.78 के एवरेज से 4540 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं, 100 टी20 क्रिकेट मैचों में गैरी के बल्ले से 23.16 के औसत से 1807 रन बटोरे हैं. उन्होंने अपने ओवरऑल क्रिकेट करियर में अभी तक 20018 रन बनाए हैं और 53 शतक जड़े हैं.
वहीं, दूसरी तरफ ज़िम्बाबवे और आयरलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को होगा, दूसरा 14 जनवरी को और तीसरा 15 जनवरी को आयोजित होगा.
Also Read: | Who should replace Rishabh Pant for Border-Gavaskar Trophy?
आयरलैंड के विरुद्ध टी20 आई सीरीज के लिए जिंबाब्वे की टीम इस प्रकार है-
क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सीन विलियम्स, इनोसेंट कैया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानशे मारुमनी.
वीडियो – इतनी छोटी उम्र में तीनों फॉर्मेट खेल गए 3 भारतीय क्रिकेटर
ज़िम्बाब्वे