Umran Malik
उमरान मलिक के साथ हुई नाइंसाफ़ी पर भड़के जहीर खान

गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। हैदराबाद के यह सीजन बिलकुल अच्छा नहीं गुजरा। उन्होंने अब तक 13 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने एसआरएच के टीम मैनेजमेंट को कड़ी फटकार लगाई है। उनका कहना है कि फ्रेंचाइजी ने उमरान मलिक (Umran Malik) के साथ नाइंसाफ़ी की और उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए।

44 साल के जहीर खान ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें (उमरान मलिक को) अच्छे से यूज़ नहीं किया है, जब आप एक युवा तेज़ गेंदबाज़ की बात करते हो, तब उसे समर्थन करने की ज़रूरत होती है। दुर्भाग्य से हैदराबाद ने ऐसा नहीं किया।”

उन्होंने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए आगे कहा, “सिराज ने इस साल अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वे चीज़ों को सरल बनाता है और फॉर्मेट में नहीं फंसता है। एक अच्छी लाइन लेंथ पर टिके रहना, गेंद को पिच करने में बहादुर होना और कुछ स्विंग निकालने की कोशिश करना। यह हमेशा काम करता है।”

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 5 विकेट झटके हैं। वहीं, पिछले साल उमरान ने हैदराबाद की ओर से 14 मैच खेलते हुए 22 विकेट अपने नाम किए थे।

Punjab Kings vs Rajasthan Royals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video