भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया के पास इस बार इतिहास रचने का मौका है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया इस बार दक्षिण अफ्रीका को उन्ही की सरज़मी पर टेस्ट सीरीज में पटखनी दे सकती है.
ज़हीर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, “भारत के पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बहुत अच्छा मौका है.”
यह भी पढ़ें | SA v IND: CSA ने घोषित किया टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम
टीम इंडिया मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है, जहां मेहमान टीम मेजबानों के विरुद्ध 3 मुकाबलों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस दौरे की शरुआत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से होगी. टेस्ट के बाद 19 जनवरी से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज के दो शुरुआती मैच पार्ल में खेले जाएंगे.
गौरतलब है कि भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार विराट सेना के पास इतिहास रचने का मौका होगा.