राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम में आते ही यूजी और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को काफी अच्छी दोस्ती हो गई। समय-समय पर दोनों खिलाड़ियों की मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।
इसी क्रम गुरुवार शाम को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंटस पर एक वीडियो साझा की, जिसमें चहल बटलर को प्रपोज़ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जोस ने अपनी बेटी को गोद में पकड़ा हुआ है। वहीं, चहल हाथ में फूलों का गमला लिए घुटनों के बल बैठ कर इंग्लिश बल्लेबाज को उसी अंदाज में प्रपोज़ कर रहे हैं, जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका को करता है। इस वीडियो पर पंजाब किंग्स का कप्तान शिखर धवन ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मेरे शक सही निकला, मां का लाडला बिगड़ गया है।”
दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात करें, तो यूजी छह मैचों में 11 विकेट झटक चुके हैं, जबकि जोस बटलर ने भी 6 मैचों में 146.99 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक भी जमाया।
CSK vs SRH Dream 11 Team – VIDEO
धनश्री वर्मा चहल.