रविवार देर रात टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भरी। यशस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी।
यशस्वी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डब्ल्यूटीसी फाइनल में बतौर रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह मिली है। इससे पहले स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में रुतुराज गायकवाड़ का नाम था, लेकिन वे जून की शुरुआत में शादी करने जा रहे हैं, जिस वजह से वो 5 जून तक ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो पाएंगे। ऐसे में बोर्ड ने बैकअप ओपनर के रूप में यशस्वी को टीम में शामिल किया।
आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद विराट कोहली समेत कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और अब बाकी के सदस्य भी वहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं, मगर ये सभी खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद ही इंग्लैंड के लिए निकलेंगे।