गुजरात टाइटंस (GT) के युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के लिए हाल ही में संपन्न हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण अच्छा नहीं गुजरा था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उनके खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच जीता था। इसके बाद यश को लम्बे समय तक वापस प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।
25 साल के यश दयाल ने अब सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट शेयर कर हंगामा मचा दिया है। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए लव जिहाद को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।
हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होते ही यश ने इससे डिलीट कर दिया है। इस मामले पर उनकी तरफ से अभी तक कोई अन्य प्रतिक्रिया नहीं आई है। मगर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस हरकत से काफी निराश हैं और उनको जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे यश दयाल ने आईपीएल 2023 में कुल 5 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 11.79 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए महज 2 विकेट चटकाए ।