गुजरात टाइटंस (GT) के युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए एक स्टोरी शेयर की थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है। हालांकि, अब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके लिए माफ़ी मांग ली है।
25 साल के यश दयाल ने इंस्टाग्राम पर एक अन्य स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों मैं माफी मांगना चाहता हूं। वह स्टोरी गलती से शेयर हो गई थी। प्लीज नफरत ना फैलाएं। शुक्रिया। मैं सभी समुदायों और धर्मों की इज्जत करता हूं।”
आपको बता दें यश ने मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए लव जिहाद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। हालांकि, इस पोस्ट के वायरल होते ही उन्होंने इसे डिलीट कर दिया दिया।
प्रयागराज में जन्मे यश के लिए आईपीएल 2023 बिल्कुल अच्छा नहीं गया। उन्होंने कुल 5 मैचों में 11.79 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए महज 2 विकेट चटकाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लीग स्टेज के एक मुकाबले में रिंकू सिंह ने जीटी के इस युवा गेंदबाज के एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे। इसके बाद यश को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था।