marnus labuchagne sleep

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की. अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. लिहाजा, भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन तक ही पहुंच सकी. 4 भारतीय बल्लेबाजों के 71 रन पर आउट होने के बाद तीसरे दिन कंगारू भारत को सस्ते में समेटते दिख रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें – क्या ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत के खराब प्रदर्शन की वजह IPL है?

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को 296 रनों पर आउट करने के बाद कंगारुओं ने अपनी दूसरी पारी शुरू की. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए उतरे. इन दोनों से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करते हुए मार्नस लाबुशेन ने झपकी लेने की कोशिश की, लेकिन मार्नस की नींद मोहम्मद सिराज ने खराब कर दी.

दूसरी पारी के चार ओवर के बाद डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज ने 1 रन बनाकर आउट कर दिया. वॉर्नर के आउट होने के बाद झपकी ले रहे मार्नस को अचानक क्रीज की ओर भागना पड़ा. इस दौरान कंगारू बल्लेबाज का रिएक्शन देखने लायक था.

देखिए, यह वीडियो –