भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले 7 जून से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बयान दिया है कि आने वाले WTC फाइनल में भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
मांजरेकर ने कहा, “किशन, भारत की जगह बेहतर विकल्प हो सकते हैं. मैंने भरत को बल्लेबाजी करते हुए देखा है. वह एक स्थिर बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरा सुझाव थोड़ा हटकर है, यदि टीम में ईशान किशन को शामिल किया जाता है, तो वह ऋषभ पंत का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वह टीम इंडिया को स्थिरता प्रदान कर सकते हैं, साथ ही मिडिल ऑर्डर में एक जिम्मेदार बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।”
मांजरेकर ने कहा कि ईशान किशन वह भूमिका निभा सकते हैं, जो ऋषभ पंत पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए निभा रहे हैं। किशन ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 के सम्मानजनक औसत से 2985 रन बनाए हैं। इन खेलों में उन्होंने 99 कैच लपके हैं, हालांकि सभी विकेटकीपर के रूप में नहीं और 11 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है। वह भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने आप को साबित कर चुके हैं, जबकि आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।