भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पहले ही परिस्थितियों को भारत के अनुकूल होने का दावा कर दिया है। क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने मैच शुरू होने से पहले ही अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के विश्व चैम्पियन पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम को फाइनल में भारत बल्लेबाजों विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से सावधान रहने की सलाह दी है। रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह इंग्लैंड के मौसम की परिस्थितियों के अनुकूल अपने आपको ढाल चुके हैं, जो आने वाली विश्व टेस्ट चैंपियन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। इन दोनों का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार रहा है।
चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कांटा थे. पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 24 टेस्ट में, 35 वर्षीय ने 2033 रन और पांच शतक बनाए हैं। वहीं, कोहली का खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बहुत ही सफल रिकॉर्ड भी रहा है, क्योंकि उन्होंने उनके खिलाफ 24 मैचों में 1979 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें | जिसने ऋषभ पंत को किया पैरों पर खड़ा, वही करेगा एमएस धोनी के घुटने का इलाज