भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में आमने-सामने होंगी. यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है, जहां भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इसके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है.
वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह चोटिल नहीं होते, तो वे उन्हें मोहम्मद शमी के स्थान पर चुन सकते थे.
यह भी पढ़ें – IND vs AUS, WTC Final 2023: कब और कहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट?
हुसैन ने आईसीसी रिव्यू में कहा, “अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उपमहाद्वीप या भारत में होता, तो मैं जडेजा को 6 नंबर पर ले सकता था, लेकिन मैं नहीं लूंगा, क्योंकि यह इंग्लैंड में है.”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा मेरे कप्तान होंगे. मुझे उनकी कप्तानी का तरीका पसंद है. मैं शुभमन (गिल) को शामिल करना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी उनके लिए मेरी संयुक्त एकादश में जगह बनाना थोड़ा जल्दी है, इसलिए मैं बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ जा रहा हूं. फिर (मार्नस) लाबूशेन, (स्टीव) स्मिथ और (विराट) कोहली तीन, चार, पांच पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.”
नासिर ने कहा, “मैं कैमरन ग्रीन के साथ एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए जा रहा हूं. यही मैं अपने ऑलराउंडर के रूप में चाहता हूं. मेरे स्पिन गेंदबाज आठवें नंबर पर रवि अश्विन होंगे और वह जाहिर तौर पर नंबर 8 पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. (पैट) कमिंस नौ पर, आसान विकल्प हैं. (मिशेल) स्टार्क 10वें नंबर पर खेलेंगे और फिर मोहम्मद शमी. अगर जसप्रीत (बुमराह) चोटिल नहीं होते, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें अपनी टीम में शामिल करता, इसलिए मैं शमी को 11 पर ले रहा हूं.”
यह भी पढ़ें | ‘धोनी मुझे कभी गलत रास्ते पर नहीं ले जाएंगे’, CSK का तेज गेंदबाज हुआ भावुक
नासिर हुसैन की संयुक्त भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट एकादश इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें | Shikhar Dhawan pays a visit to Rishabh Pant, updates fans about his recovery