ishan kishan
सबा करीम ने ईशान किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टीम इंडिया 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल, लंदन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने को तैयार है, लेकिन विकेटकीपर की भूमिका में अंतिम 11 में टीम में जगह कौन बनायेगा इस विषय पर सस्पेंस अभी बरकरार है, क्योंकि ऋषभ पंत अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे लगभग 6 महीने पहले हुए अपने एक्सीडेंट से स्वयं को रिकवर कर रहे हैं।

उनकी अनुपस्थिति में टीम में केएस भारत को आस्ट्रेलिया के विरूध्द टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया था. बीसीसीआई ने ईशान किशन को भारतीय टीम में केएल राहुल के बैकअप के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने कहा, “इस स्तर पर ईशान किशन को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल करने में किसी प्रकार की माथापच्ची नहीं करनी चाहिए।”

लेकिन राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा खिलाड़ियों को सुरक्षा देना चाहेंगे और वे केएस भरत को ईशान किशन पर वरीयता दे सकते हैं. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सबा करीम ने कहा कि यदि ईशाम किशन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते, तो निसंकोच उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था।