wtc final 2023
हाल ही में संपन्न हुआ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मुकाबला साबित हुआ.

ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) ने खुलासा किया है कि हाल ही में संपन्न हुआ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल मुकाबला सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेस्ट मुकाबला साबित हुआ. याद हो कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से हराकर डब्ल्यूटीसी 2023 का खिताब अपने नाम किया था.

स्टार स्पोर्ट्स के एक अधिकारी ने बताया, “हमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए काफी गर्व हो रहा है. फैंस ने, जिस तरह का रेस्पोंसे दिया है, यह बताता है कि इस खेल को उन तक लोगों तक पहुंचाने में हमारा प्रयास फैंस के द्वारा सराहा जा रहा है.”

यह भी पढ़ें | ‘All out war’: Aussie players party hard at infamous pub, gets huge warning ahead of next Test at Lord’s

उन्होंने आगे कहा, “स्टार स्पोर्ट्स के मार्केटिंग अभियान जबरदस्त रहे हैं. हमारे स्टैंडर्ड सबसे ऊंचे रहे हैं और हमारे ग्राउंड ब्रेकिंग प्रोग्राम पूरे देश में स्पोर्ट्स के फैंस के लिए शानदार खेल को शानदार तरीके से परोसने का काम करते रहे हैं.”

रिपोर्ट के मुताबिक़, 124 मिलियन दर्शकों ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फ़ाइनल का सीधा प्रसारण देखा, जो किसी भी टेस्ट मैच के लिए अब तक की सबसे अधिक पहुंच है. इस बार का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले WTC फ़ाइनल 2021 की तुलना में 32% अधिक है.

यह भी पढ़ें | स्लेजिंग का पाठ पढ़ाने वाले ओली रॉबिन्सन को मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग ने सिखाया सबक

YouTube video

एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान में छिड़ी नई जंग | India vs Pakistan | Asia Cup 2023 |