रोहित शर्मा
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों को रोहित शर्मा का नाम एक शब्द में लेने को कहा गया.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड में मौजूद है. टीम इंडिया यहां ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ICC WTC फाइनल में ट्रॉफी जीतने के बुलंद इरादे से मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों को रोहित शर्मा का नाम एक शब्द में लेने को कहा गया, जिसमें टीम के साथी खिलाड़ियों ने एक खास अंदाज में अपने कप्तान के नाम का व्याख्यान किया।

टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने कप्तान को “हिटमैन” कह कर संबोधित किया, तो वहीं भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को “फुलर” कह कर बुलाया। टीम इंडिया की वर्तमान समय में दिवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें “मोस्ट-टैलेंटिड” कह कर पुकारा। वहीं, दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को “क्लासिकल” नाम लेकर बुलाया।

वहीं, टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि मैंने रोहित शर्मा के साथ काफी वक्त बिताया है। विराट कोहली ने बताया कि पिछले 3-4 सालों में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान दिया है। कोहली ने कहा कि यदि रोहित शर्मा एक एक बार विकेट पर टिक जाते हैं, तो फिर वह लंबी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज के रुप में सामने आते हैं।