jadeja ashwin
उन्होंने कहा कि ओवल की पिच पेचीदा है, जिस पर हरी घास दिखती है लेकिन मैदान पर जब धूप खिली होती है. तो यह सरफेस बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाता है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) का मानना है कि 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के ओवल में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाना चाहिए. उनका कहना है कि जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें | WTC Final: जानिए क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

44 साल के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर ने कहा, “मैं सोचता हूं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत जडेजा को खिलाए, क्योंकि वह अपनी बैटिंग से संयोजन को संतुलन प्रदान करता है. साथ ही, नंबर 6 पर जडेजा को अच्छी सफलता मिली है.

उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद सवाल चौथे पेसर और ऑलराउंडर (शार्दूल ठाकुर) और अश्विन के इर्द-गिर्द रहेगा, लेकिन ये दोनों ही अच्छे विकल्प हैं. हालांकि, टीम संयोजन के कारण अश्विन को बाहर बैठने पर मजबूर होना पड़ सकता है.”

यह भी पढ़ें | MS Dhoni undergoes successful surgery for knee injury

विटोरी ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन एक अविश्वसनीय बॉलर हैं और निश्चित तौर पर वह ज्यादातर टीमों के लिए पहली पसंद होंगे, लेकिन WTC Final में टीम संयोजन के कारण बाहर बैठ सकते हैं.