Ajinkya Rahane Test
भारतीय (Indian) टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वे बूढ़े नहीं हुए हैं.

लंदन के द ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच में भारतीय (Indian) टीम की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. पहली पारी के दम पर कंगारू टीम को 173 रनों की विशाल बढ़त हासिल हो गई. फिर, दूसरी पारी में भी टीम ने 120 से ज्यादा रन बनाए और अब बढ़त 300 के करीब है. इस बीच, अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने से टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती दिख रही है.

यह भी पढ़ें – क्या ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत के खराब प्रदर्शन की वजह IPL है?

दरअसल, पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए रहाणे दूसरे और तीसरे दिन उस समय मुश्किल में नजर आए, जब गेंद उनके अंगूठे और उंगली पर लग गई. उनके इलाज के लिए फिजियो को कई बार फील्ड में आना पड़ा, लेकिन दाएं हाथ के बैटर अडिग रहे और ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज आक्रमण के आगे डगमगाए नहीं. हालांकि, बाद में उन्हें कैमरन ग्रीन के शानदार कैच से पवेलियन लौटने पर मजबूर होना पड़ा.

अब सवाल यह है कि उनकी चोट का टीम इंडिया पर कितना असर पड़ेगा, जो चौथी पारी में टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. तीसरे दिन स्टंप्स के बाद ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए रहाणे से सबसे पहले चोट की स्थिति के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा है कि दूसरी पारी में चोट उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित नहीं करेगी.

रहाणे ने कहा, “यह दर्दनाक है. [क्या चोट दूसरी पारी में बल्लेबाजी को प्रभावित कर सकती है?] मुझे ऐसा नहीं लगता.”

यह भी पढ़ें | Miss you, MS Dhoni: Fan remembers former captain in WTC Final at the Oval