विमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। पहले ही संस्करण में महिलों के इस टूर्नामेंट को काफी प्रसिद्धि मिली। मगर अब भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सामने यह काफी छोटा है। ऐसे में बीसीसीआई इस महिला टी20 लीग की विंडो शिफ्ट करने की योजना बना रहा है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हम दिवाली विंडो में डब्ल्यूपीएल को होम और अवे फॉर्मेट में शेड्यूल करने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि यह टूर्नामेंट एक साल में दो बार होगा, बल्कि यह केवल एक अलग टाइम विंडो के बारे में हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “महिला क्रिकेट का अपना अलग फैन बेस है और यह संख्या केवल बढ़ती रहेगी, क्योंकि हम विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन में उत्साहजनक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।”
साथ ही शाह ने डब्ल्यूपीएल 2023 की व्यूवरशिप की बात करते हुए कहा, “उद्घाटन सीजन को 50.78 मिलियन लोगों ने देखा, जिसमें सबसे ज्यादा टीवी पर देखा गया मुकाबला आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस रहा। इस मैच को पूरे भारत से 0.41 टीवी रेटिंग मिली। गुजरात बनाम आरसीबी दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बना।”
RCB vs DC Dream 11 Team – VIDEO
मुंबई इंडियंस।