महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) का आयोजन मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होने जा रहा है. ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. इससे पहले मार्की टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई (Mumbai) में आयोजित होगी. विमेंस प्रीमियर लीग के लिए कुल 409 प्लेयर्स को शॉटलिस्ट किया गया है. इनमें 246 भारतीय प्लयेर शामिल हैं, जबकि 163 विदेशी खिलाड़ी हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को होने वाले ऑक्शन में 202 कैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे, जबकि 199 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार, नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था, जिसके बाद 409 को शॉटलिस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें – WPL 2023: विमेन प्रीमियर लीग के लिए लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने किया अपनी टीम के नाम का ऐलान
डब्ल्यूपीएल नीलामी की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे से होगी. इस दौरान किन-किन महिला खिलाड़ियों की किस्मत चमकेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होगा. प्रत्येक टीम लगभग 18 खिलाड़ी (अधिकतम) खरीद सकती है और WPL उद्घाटन नीलामी में 90 खिलाड़ियों के बिकने की संभावना है. महिला प्रीमियर लीग 2023 के प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 को दिए गए हैं. आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनलों पर डब्ल्यूपीएल 2023 नीलामी का लाइव टीवी प्रसारण देख सकते हैं. इसके अलावा स्ट्रीमिंग Jio Cinema ऐप पर भी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें – ‘Australian media is behind Pat Cummins-led team’s defeat in first Test vs India’
गौरतलब है कि महिला पीएल के पहले संस्करण के लिए बीसीसीआई ने पांच टीमों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें यूपी वारियर्स (कैप्री ग्लोबल्स), गुजरात जायंट्स (अडानी ग्रुप), मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स शामिल हैं.
2023 में