Zaka Ashraf icc world cup 2023
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया, "जिसमें उन्होंने कहा, विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने पर शानदार स्वागत ये दर्शाता है कि दोनों देशों के लोगों में एक दूसरे के खिलाड़ियों को कितना प्यार है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच चुकी है. इंडिया पहुंचने पर पाकिस्तान का हैदराबाद एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से स्वागत किया गया, जिसकी प्रशंसा पाकिस्तान में भी की जा रही है. अब मेन इन ग्रीन के स्वागत पर पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने इसकी सराहना भी की है. बता दें कि इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें भारत को दुश्मन देश कहते हुए देखा जा रहा था. उनके इस वीडियो के बाद काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि अब उन्होंने कुछ अलग तरीके से बयान दिया है.

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी किया, “जिसमें उन्होंने कहा, विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचने पर शानदार स्वागत ये दर्शाता है कि दोनों देशों के लोगों में एक दूसरे के खिलाड़ियों को कितना प्यार है. हैदराबाद एयरपोर्ट पर आयोजित समारोह से ये स्पष्ट हुआ कि कितना प्यार है. उन्होंने आगे बताया कि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में दुश्मन नहीं बल्कि पारंपरिक प्रतिद्वंदी हैं. अशरफ ने ये भी बताया कि भारत जाने पर मेन इन ग्रीन का हमेशा ही शानदार तरीके से स्वागत किया जाता रहा है और इस बार भी बिल्कुल वैसा ही किया गया.”

बता दें कि पाकिस्तान टीम हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है. तो वहीं विश्व कप 2023 में मेन इन ग्रीन अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से नीदरलैंड के खिलाफ हैदराबाद में करेगी. इसके अलावा 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगी.