आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. इस टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी शामिल किया गया है. अब इसी पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने सवाल उठाए हैं और बताया है कि वे भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं.
हाल ही में उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, “शार्दुल भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं. वे विकेट जरूर हासिल करते हैं, लेकिन बहुत सारे रन भी लुटाते हैं. रॉबिन के मुताबिक ठाकुर बहुत ही क्वॉलिटी गेंदबाज हैं, लेकिन बॉलिंग करते हुए वो महंगे भी साबित होते हैं. ये ऐसा पक्ष है, जहां पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की विश्व कप में बहुत अहम भूमिका रहने वाली है.”
बता दें कि 31 वर्षीय गेंदबाज अकसर बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं, जिसके लिए फैंस उन्हें गोल्डन आर्म के नाम से भी बुलाते हैं. शार्दुल ने अब तक भारत के लिए 44 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.24 की खराब इकोनॉमी रेट के साथ 63 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 37 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. दरअसल, ठाकुर की बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ऊपर तरजीह देता है.