Sunil Gavaskar icc world cup 2023
भारत चाहे, तो इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इन तीन गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को शामिल किया है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. सभी टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं. इस मार्की टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले से ही किया जा चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पहले मैच के लिए मेन इन ब्लू की अपनी प्लेइंग-XI बताई है.

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “भारत चाहे, तो इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इन तीन गेंदबाजों में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को शामिल किया है. अगर टीम मैनेजेंट दो तेज गेंदबाजों के साथ जाना चाहते हैं, तो उनके पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के रूप में तीसरा पेसर मौजूदा है. ऐसे में टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिनर खिला सकती है और वो अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) होंगे.”

बता दें कि स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. सुनील ने अपनी इस टीम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को शामिल नहीं किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुनील गावस्कर की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.