वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. बता दें कि हाल ही में श्रीलंकाई टीम के कई सीनियर खिलाड़ी चोट की वजह से जूझ रहे हैं. एशिया कप 2023 में भी उनके कई गेंदबाज चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. इनमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा और दिलशान मदुशंका शामिल हैं. हालांकि अब ठीक विश्व कप से पहले एक खिलाड़ी पूरे मार्की टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रीलंका के फ्रंटलाइन स्पिनर हसरंगा वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. उनकी हैमिस्ट्रिंग में खिंचाव, जो कि अभी तक ठीक नहीं हुआ है. ऐसे में वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. श्रीलंकाई टीम के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि वे गेंदबाजी करने के साथ साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देते थे. इसके अलावा भारतीय परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी भी असरदार साबित हो सकती थी. हालांकि, अभी ये आधिकारिक ऐलान नहीं है लेकिन वे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
बता दें कि वानिंदु ने अब तक अपनी टीम के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.08 की इकोनॉमी से 67 विकेट हासिल किए हैं. 24 रन देकर 6 विकेट उनके करियर का बेस्ट स्पेल रहा है. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 23.77 की औसत से 832 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक लगाए हैं. वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.