आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. हालांकि उससे पहले सभी टीमें दो-दो वॉर्म अप मैच खेलेंगी. अभ्यास मैच शुक्रवार यानी आज से ही खेले जा रहे हैं. इसी बीच श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी कुशल परेरा चोट की वजह से नहीं खेल पाए.
दरअसल, इस मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और पारी के 10वें ओवर में उन्हें बाहर जाना पड़ा. बता दें कि परेरा कंधे की चोट की वजह से आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाए. इस मैच में उन्होंने 24 गेंदों पर 34 रन बनाए और रिटायर्ड ऑउट हुए. कुशल के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण था, क्योंकि उन्होंने अब 2023 में अपनी टीम के लिए मात्र 2 ही वनडे मैच खेले हैं. ऐसे में उन्हें अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए वॉर्म अप मैच सुनहरा अवसर था. हालांकि चोट की वजह से वे बाहर चले गए थे.
बता दें कि श्रीलंकाई बल्लेबाज ने इस एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ इस साल अपना पहला वनडे मैच खेला था, जहां पर उन्होंने 8 गेंदों पर 17 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के खिलाफ फाइनल मैच भी वे खेले थे, जिसमें शून्य पर ऑउट हो गए थे. उनका अनुभव श्रीलंका के लिए काफी काम आएगा. 2019 विश्व कप में परेरा ने 7 मैचों में 39 की औसत से 273 रन बनाए थे और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे.