वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में, जहां सभी देशों की टीमें जुट चुकी हैं, तो वहीं आईसीसी भी विश्व कप में खेले जाने वाले मैचों की तिथियों की सूची जल्द ही जारी करने वाली है। वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत करेगा, जिसके संबंध में BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि विश्व कप के मैचों की सूची ICC WTC फाइनल के दौरान ही जारी कर दी जायेगी, जबकि ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि टूर्नामेंट के मैच फिक्सचर्स की सूची सभी प्रतिभागी टीमों तथा प्रसारकों के साथ मीटिंग के बाद जारी की जायेगी।
यह भी पढ़ें | शादी के बंधन में बंधे प्रसिद्ध कृष्णा, सामने आई कार्यक्रम की खूबसूरत तस्वीरें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बोले एलार्डिस
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम द्वारा भारत में विश्व कप खेलने की आपत्ति पर बोलते हुए ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “हमारी अभी तक कोई विशेष बात नहीं हो पाई है, मैंने अभी तक इवेंट की सूची नहीं देखी है। मैं शेड्यूल का इंतजार कर रहा हूं और जब तक मैं शेड्यूल नहीं देखता, तब तक मैं कुछ नहीं कह सकता। हमारी इवेंट मैनेजमेंट टीम काफी अनुभवी और सक्रिय है, अतः जल्द ही हम 1 या 2 दिनों के अंदर शेड्यूल को देखेंगे, उसके बाद आगे की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने की शुरुआत करेंगे।”
आपको बता दें की इसी साल अगस्त से सितंबर में होने वाले एशिया कप जो कि पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होना था। भारतीय टीम ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने की बजाए न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजन करने की मांग की थी, जिसके पश्चात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत में अपने मैच खेलने की जगह न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलने का विचार रखा। अब आईसीसी कार्यक्रम जारी होने के बाद ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी।
यह भी पढ़ें | India defend leaving out Ashwin, blame bowlers for failure against Head and Smith on Day 1 of WTC Final