आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानी आज भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच प्रैक्टिस मैच होना था, लेकिन ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच के दौरान भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने करियर और वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान अश्विन ने कहा, “उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विश्व कप की टीम में उन्हें शामिल किया जाएगा, लेकिन अंतिम समय पर उन्हें स्क्वॉड के साथ जोड़ा गया. पिछले 4 से 5 सालों में उनका मुख्य उद्देश्य खेल को एंजॉय करना रहा है और इस टूर्नामेंट में भी वे यही करना चाहेंगे. 36 वर्षीय ने आगे बताया कि वे गेंद को दोनों तरफ से घुमाने की कोशिश करते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.” रविचंद्रन के मुताबिक ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, इसलिए बस वे अपने गेम को एंजॉय करना चाहते हैं.
भारत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने पर उन्होंने बताया कि 11 साल बाद टीम इंडिया पर इस विश्व कप को जीतने का दबाव होगा. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों पर भी अच्छा प्रदर्शन करने प्रेशर होगा. बता दें कि दिग्गज ऑफ स्पिनर को ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया है. एशिया कप 2023 के दौरान पटेल को चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.