Australia Cricket Team icc world cup 2023
आईसीसी विश्व कप में खेले गए 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से पराजित किया. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम की रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, जिसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. इससे पहले सभी टीमें मार्की टूर्नामेंट की तैयारी के लिए वॉर्म अप मैच खेल रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार यानी आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड (Australia vs Netherlands) के बीच तिरुवनंतपुरम में मैच खेला गया. बारिश से प्रभावित इस मैच को 23 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 2 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गवां दिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने 42 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. उनके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए. कंगारू टीम ने 23 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 14.2 ओवर में 84 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे. हालांकि तभी फिर से बारिश आई और मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

कंगारू टीम की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक भी ली. लगातार 3 इनस्विंग गेंद के जरिए उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा मिचेल मार्श, सेन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को एक एक विकेट हासिल हुआ. ऑस्ट्रेलिया अब अपना दूसरा अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. तो वहीं विश्व कप का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी.