भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, जब से उन्होंने चोट के बाद वापसी की है वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में राहुल ने चोट के बाद वापसी की और अपने पहले ही मैच में शतकीय पारी खेल कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. राहुल को वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए भी टीम में चुना गया है. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. दूसरे वनडे मैच से उन्होंने अपने करीबियों को वर्ल्ड कप के टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जिओ सिनेमा पर बातचीत के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज से सवाल किया गया कि, जब उनका कोई करीबी मैच के लिए टिकट मांगता है, तो वे क्या करते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए केएल ने कहा, “अगर विश्व कप के मैचों के टिकट के लिए कोई उन्हें मैसेज करता है, तो राहुल जवाब नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं कि दाएं हाथ के बल्लेबाज के अंदर अहंकार है, बल्कि वे इन सब चीजों से दूर रहना चाहते हैं और सिर्फ खेल पर ध्यान देना चाहते हैं. अपने परिवारजनों और करीबियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, मैच के टिकट के लिए कोई भी राहुल को मैसेज न करें.”
इसी दौरान केएल से नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी के बारे में उनसे सवाल किया गया कि आपने अपने पूरे जीवन लगभग सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला है, लेकिन वनडे क्रिकेट में मध्य क्रम में वे किस तरह से खुद को ढालते हैं? राहुल ने बताया कि जब कोई भी खिलाड़ी ओपनिंग करने जाता है, तो उस पर रन रेट और विकेट का ज्यादा दबाव नहीं होता, लेकिन जब मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी होती है, तो रन रेट, स्कोर और विकेटों को भी देखना होता है, लेकिन इसमें ज्यादा फर्क नहीं होता और वो मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करना एंजॉय करते हैं.