Rohit Sharma icc world cup 2023
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के की लिस्ट में रोहित शर्मा के 6 की गिनती 34 है- उनके पास एबी डी विलियर्स (37) का रिकॉर्ड बराबर करने/तोड़ने का मौका है। सिर्फ क्रिस गेल (49) आगे रह जाएंगे।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) शुरू होने में अब बस 5 दिन बचे हैं. सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले वॉर्म अप मैच खेल रही हैं. तो वहीं विश्व कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है.

फॉक्स स्पोर्ट से बातचीत के दौरान लाबुशेन ने कहा, “रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बिना कोई जोखिम उठाए तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. एक बार, जब वे अपनी लय प्राप्त कर लेते हैं, तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है.” बता दें कि इससे पहले, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत दौरे पर आई थी, तो उस समय भी मार्नस ने शर्मा की काफी प्रशंसा की थी और कहा था कि “जितना संभव होगा वे भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी से सीखना चाहेंगे.”

बता दें कि मौजूदा समय में हिटमैन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले एशिया कप 2023 में भी वो शानदार लय में दिखाई दिए थे और टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए थे. तो वहीं कंगारू बल्लेबाज को स्पिनर एशटन एगार की जगह टीम में शामिल किया गया है. एशटन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.