वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए एक तरफ जहां सारे क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम का ऐलान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईसीसी (ICC) ने भी इस मार्की टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि ये टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाना है. इसका पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईसीसी ने अब लीग स्टेज के मैचों के लिए ही अंपायर और मैच रेफरी के नाम की घोषणा की है. तो वहीं नॉकआउट मैचों के लिए जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा.
आईसीसी (ICC) की इस लिस्ट में 16 अंपायर और 4 मैच रेफरी को शामिल किया गया है. 16 अंपायरों की लिस्ट में 12 एलीट पैनल से है जबकि चार अंपायर इमर्जिंग पैनल से हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एलीट पैनल के अंपायर में मराइस इरास्मस, रिचर्ड इलिंगवर्थ, क्रिस्टोफर गैफनी, कुमार धर्मसेना, माइकल गफ, पॉल रीफेल, रिचर्ड केटलबोरो, रॉडनी टकर, नितिन मेनन, अहसान रज़ा, एड्रियन होल्डस्टॉक, और जोएल विल्सन के नाम शामिल हैं। इमर्जिंग अंपायरों की लिस्ट में एलेक्स व्हार्फ,क्रिस ब्राउन,शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और पॉल विल्सन का नाम शामिल है.
आईसीसी ने इस मार्की टूर्नामेंट के लिए एलीट पैनल के 4 मैच रेफरी के नाम की घोषणा करते हुए जेफ क्रो, एंडी पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ को शामिल किया है. साथ ही इस बात की भी पुष्टि की गई है कि कुमार धर्मसेना और नितिन मेनन ऑनफील्ड अंपायर होंगे, जबकि पॉल विल्सन थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे. आईसीसी द्वारा ऐलान किए गए 20 अधिकारियों में भारत के नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ सिर्फ 2 अधिकारी, जबकि पाकिस्तान के अहसान रजा को ही शामिल किया गया है.