आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. विश्व कप शुरू होने से पहले तमाम दिग्गज भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की प्रशंसा की है और वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि गंभीर ने इससे पहले भी बाबर की तारीफ की थी और उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक क्वॉलिटी वाला बल्लेबाज बताया था.
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, “बाबर के लिए ये टूर्नामेंट बहुत शानदार रहने वाला है. उनके पास, जिस तरीके की तकनीकी और क्षमता है, वे विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 3 या 4 शतक लगाएंगे.”बता दें कि आजम मौजूदा समय में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद हैं. हालांकि अब देखना होगा कि पाकिस्तानी कप्तान वर्ल्ड कप में कितने रन बनाते हैं? क्योंकि इस समय उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है. एशिया कप 2023 में उनका बल्ला सिर्फ नेपाल के खिलाफ चला था. उसके अलावा बाबर का प्रदर्शन खराब रहा था.
मेन इन ग्रीन मार्की टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ करेंगे. तो वहीं अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उनकी भिड़ंत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगी. वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही हैं, जहां पर आजम ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी का संकेत दिया है. बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज का ये पहला भारत दौरा है.