Shakib Al Hasan icc world cup 2023
बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर टीम के कप्तान होने के साथ साथ महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. हालांकि उसके लिए वॉर्म अप मुकाबले शुक्रवार यानी आज से ही खेले जा रहे हैं. इस मार्की टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि टीम का स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इससे पहले भी बांग्लादेश टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. अब उन्हें एक और बड़ा झटका लग गया है.

दरअसल, रेवस्पोर्टज की रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब चोट की वजह से दोनों वॉर्म अप मैचों से बाहर हो गए हैं. तो वहीं 7 अक्टूबर को धर्मशाला में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से से भी वे बाहर हो सकते हैं. बता दें कि हसन फुटबॉल खेलते हुए चोटिल हुए हैं और विश्व कप के पहले मैच तक उनके ठीक होने की उम्मीद नहीं है. तो वहीं 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वे वापसी कर सकते हैं.

बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर टीम के कप्तान होने के साथ साथ महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में ये बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है. उनकी जगह पहले मैच में हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है. बता दें कि मिराज ने अब तक अपनी टीम के लिए 82 वनडे मैचों में 22.74 की औसत से 1046 रन बनाए हैं. तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 91 विकेट हासिल किए हैं.