भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने गुरुवार को सिलहट में खेले गए विमेन एशिया कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मैच में थाईलैंड (Thailand) को 74 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया द्वारा जीत के लिए दिए गए 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर महज 74 रन ही बना सका. थाईलैंड के लिए कप्तान नारुमोल चाईवई और नट्टया बूचथम ने 21-21 रन बनाए.
भारत की जानिब से दीप्ति शर्मा 4 ओवर में 7 रन देकर पर 3 विकेट चटकाए. इससे पहले नीली जर्सी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. था
भारत की तरफ से शैफाली वर्मा ने 42 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने क्रमशः 36 और 27 रनों का योगदान दिया. थाईलैंड की तरफ से सोरनारिन टिप्पोक ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. उन्होंने 24 रन देकर 3 भारतीय महिला खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. वहीं, शेफाली वर्मा को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें – ‘एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने से आपको आत्मविश्वास मिलता है’, भारतीय पेसर का बयान
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 (शैफाली वर्मा 42, हरमनप्रीत कौर 36; सोर्नारिन टिप्पोच 3/24).
थाईलैंड: 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 विकेट (नारुमोल चायवाई 21, नट्टया बूचथम 21; दीप्ति शर्मा 3/7).