भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि विमेन आईपीएल शुरू करने का आइडिया किसका था. गांगुली ने कहा कि इसके पीछे कई लोगों की मेहनत है.
एबीपी लाइव की खबर के अनुसार, 50 साल के सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि क्या महिला आईपीएल का आइडिया आपका था? तो इसके जवाब में दादा ने कहा, “सिर्फ मेरा नहीं, यह सबने मिलकर किया. उस समय के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अरुण धूमल, जयेश जॉर्ज और आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल, सभी ने मिलकर इसकी तैयारी की थी. अब इसका इम्पलीमेंटेशन हुआ है और यह होना ही था.”
बता दें कि बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की पांच फ्रेंचाइजी का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला संस्करण इस साल मार्च में आयोजित होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. इसे महिला प्रीमियर लीग (WIPL) के नाम से जाना जाएगा. इसमें टीमें मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, अहमदाबाद और लखनऊ से होंगी.
महिला आईपीएल की टीमें इस प्रकार हैं–
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड (खरीदार) – अहमदाबाद (1289 करोड़)
इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (खरीदार) – मुंबई (912.99 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (खरीदार) – बैंगलोर (901 करोड़)
जेएसडब्लयू, जीएमआर, क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (खरीदार) – दिल्ली (810 करोड़)
कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (खरीदार) – लखनऊ (757 करोड़)
Also Read: | Sholay 2 coming soon – Hardik Pandya meets his friend and mentor – See Pic
2023