भारतीय (Indian) महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने विमेन इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि महिला आईपीएल की शुरुआत से भारत में भविष्य के स्टार मिलेंगे और हमारे पास प्लेयर्स की मजबूत स्ट्रेंथ तैयार होगी. उन्होंने कहा कि यह लीग देश में आईपीएल जैसा ही काम करेगी.
40 साल की मिताली राज ने TV9Network के एमडी और सीईओ बरुण दास के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “इस लीग से भारत में महिला क्रिकेट को भविष्य के स्टार मिलेंगे. हमारे पास खिलाड़ियों की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार होगी.”
यह भी पढ़ें – महिला आईपीएल 2023 के आयोजन को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब खेला जाएगा पहला मैच?
उन्होंने आगे कहा, “देश में जैसा नाम IPL का है, कुछ वैसी ही छवि WIPL के बनने की भी उम्मीद रहेगी, जैसे IPL ने देश को उम्दा क्रिकेटर दिए हैं, ठीक वैसे ही WIPL से भी भारत में महिला क्रिकेट और मजबूत होगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिताली राज को विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपनी टीम का मेंटोर नियुक्त किया है. मिताली ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनका क्रिकेट करियर 23 साल का रहा. वे महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर हैं.
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग की पांच फ्रेंचाइजी का ऐलान कर दिया है. इनमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें नज़र आएंगी. वहीं, अदाणी ग्रुप और कैप्री ग्लोबल भी अपनी-अपनी टीमें उतारेंगे. अदाणी ने अहमदाबाद पर, जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ के लिए बोली लगाई है. माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत 4 मार्च से हो सकती है.
Also Read: | Rohit Sharma will score runs like Virender Sehwag against Australia – Ravi Shastri
40