south africa
क्या दक्षिण अफ्रीका इस बार भी नहीं जीत पाएगी टी20 विश्व कप का खिताब? कैलिस ने दी अपनी राय

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में हरी जर्सी वाली टीम को वहां की परिस्थतियों का फायदा ज़रूर मिलेगा. हालांकि, कैलिस ने कहा कि इससे ज्यादा ज़रूरी है कि उन्हें अपने सबसे अच्छे खेल का प्रदर्शन करना होगा.

46 साल के जैक्स कैलिस ने दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “आस्ट्रेलिया का वातावरण हमारे लिए अनुकूल है, लेकिन टी-20 विश्व कप जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलने की भी जरूरत पड़ती है. ऐसी कठिन पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है.”

उन्होंने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण जीत दर्ज करने का अच्छा अवसर है, लेकिन इन सबसे ज्यादा जरूरी बेहतर खेल का प्रदर्शन करना है.”

मालूम हो कि टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. हरी जर्सी वाली टीम 24 अक्टूबर को सुपर-12 चरण में बी-1 के खिलाफ मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार है:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

यह भी पढ़ें – कैलिस ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो T2O WC में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकता है

Q. जैक्स कैलिस क्या भूमिका निभाते हैं?

A. ऑलराउंडर

ऋषभ पंत के प्यार में फिर पागल हुई उर्वशी रौतेला – वीडियो

YouTube video

Leave a comment