भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि फिलहाल उनका राजनीति (Politics) में एंट्री करने का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले यह चर्चा हो रही थी कि रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद भज्जी राजनीति की पिच पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब भज्जी ने सामने आकर इस बात को साफ कर दिया है.
हरभजन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बातचीत में कहा, “मैं हर पार्टी के नेताओं को जानता हूं. अगर मैं पॉलिटिक्स में एंट्री करूंगा तो आप सभी को पहले बताऊंगा. चाहे वह राजनीति हो या कुछ दूसरा रास्ता, मेरा मकसद पंजाब की सेवा करना है. मैं अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टर्बनेटर के नाम से प्रख्यात भज्जी शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. इसके साथ ही 41 साल के हरभजन के 23 साल के करियर का समापन हो गया.
दाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर ने भारत के लिए 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी20 आई मुकाबलों में 25 विकेट हासिल किए. इसके अलावा भज्जी ने 163 आईपीएल मुकाबलों में 150 विकेट चटकाए हैं.