टीम इंडिया (India) के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पोर्ट ऑफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले स्टार पेसर आवेश खान को उनकी एकदिवसीय डेब्यू कैप सौपी. रविवार को उन्हें तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण की जगह टीम में मौका मिला.
ट्विटर पर बीसीसीआई द्वारा साझा की गई वीडियो में धवन आवेश को कैप भेंट करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, शाई होप, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, कीसी कार्टी, हेडन वॉल्श, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ.
गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का पहला वनडे 3 रन से जीता था. मेहमानों ने पहले मैच में 308 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें – टीम इंडिया को आईसीसी विश्व कप 2023 का खिताब दिलाना चाहते हैं शिखर धवन
Q. आवेश खान ने वनडे डेब्यू किस टीम के खिलाफ किया है?
A. वेस्टइंडीज