bangladesh vs wi
WI vs BAN: बांग्लादेश ने की शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, एंटीगुआ टेस्ट में सस्ते में सिमटी टीम

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ एंटीगुआ में जारी दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम अपनी फर्स्ट इनिंग्स में महज 103 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसी के साथ ही बांग्लादेश ने एक शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा सातवीं बार हुआ है, जब एक पारी में टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. हैरानी वाली बात यह है कि बांग्लादेश ने तीसरी बार इस लिस्ट में जगह बनाई है. इससे पहले साल 2002 में भी वेस्टइंडीज के ही खिलाफ ऐसी हो चुका है. इतना ही नहीं, इस साल श्रीलंका के विरुद्ध हुई सीरीज में भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों का ऐसा निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था.

1980 में सबसे पहली बार पाकिस्तान के साथ ऐसा हुआ था, जब उनके 6 बल्लेबाज एक पारी में डक के रूप में आउट हुए थे. इसके 16 सालों बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों को शून्य पर आउट किया था.

ऐसे 7 मौके, इन टीमों के 6 खिलाड़ी एक मैच की एक पारी में शून्य पर आउट हुए हैं-

  1. पाकिस्तान 1980, बनाम वेस्टइंडीज
  2. दक्षिण अफ्रीका 1996, बनाम भारत
  3. बांग्लादेश 2002/03, बनाम वेस्टइंडीज
  4. भारत 2014, बनाम इंग्लैंड
  5. न्यूजीलैंड 2018, बनाम पाकिस्तान
  6. बांग्लादेश 2022, बनाम श्रीलंका
  7. बांग्लादेश 2022, बनाम वेस्टइंडीज*

यह भी पढ़ें | दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 332 रनों से धोया, केशव महाराज की घातक गेंदबाजी

Leave a comment