virat kohli
कोहली ने पहली बार 2011 में वर्ल्ड कप खेला था. अब कहा जा रहा है कि ये विराट का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ’18’ नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं, इसका राज खोला है. अपने एक इंटरव्यू के दौरान विराट ने शर्ट के नंबर से जुड़ा किस्सा सुनाया और कहा “अंडर-19 टीम में पहली बार मुझे जर्सी नंबर 18 मिली, मैंने इस जर्सी का नंबर लेने को नहीं कहा, यह नंबर मुझे दिया गया.”

शर्ट नंबर 18 के पीछे की कहानी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि तब मेरे लिए यह सिर्फ एक नंबर था, लेकिन समय के साथ यह नंबर मेरे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हो गया.

यह भी पढ़ें | David Warner is the number one chase master and not Virat Kohli; KL Rahul’s numbers are mind-blowing

विराट कोहली ने कहा, “मैंने 18 अगस्त, 2008 को भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया था. मेरे पिता का भी निधन 18 दिसंबर, 2008 को हुआ था. ये दोनों तारीखें मेरे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं और मुझे यह शर्ट उन घटनाओं से बहुत पहले मिल गई थी.”

उन्होंने कहा, “यह नंबर मेरे साथ एक जादुई कनेक्शन बन गया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग मेरे नाम और नंबर वाली शर्ट पहनेंगे.”

गौरतलब है कि विराट कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें | ‘अभी पांच साल और खेलेंगे’ एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर सीएसके के कोच ने दिया बयान

YouTube video

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans Dream11 Team | RCB vs GT Dream Team Prediction | IPL |