surya
'वे किसी दूसरी दुनिया से आए हैं', पाकिस्तानी गेंदबाज ने सूर्यकुमार को बताया एलियन

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने बताया है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 आई सीरीज में पारी की शुरुआत क्यों कर रहे हैं. राजकुमार का मानना है कि सूर्य में पावर-प्ले में अपनी बल्लेबाजी से तेजी से रन बटोरने की काबिलियत है, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह भूमिका दी है, जिससे कि वे भारत को तेज शुरुआत दे सकें.

31 साल के राजकुमार यादव ने इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग के प्रयोग की काफी आलोचना हुई थी, लेकिन यादव ने साबित कर दिया है कि उनके पास पावरप्ले में आक्रमण करने का खेल है और शायद यही कोच और कप्तान की नई रणनीति है.”

उन्होंने आगे कहा, “वे पावरप्ले का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं और शायद, इसीलिए उन्होंने यादव और पंत के लिए इन भूमिकाओं को परिभाषित किया होगा.”

यह भी पढ़ें – ’70 शतक बनाना कोई खाला जी का घर नहीं है’ कोहली को मिला रावलपिंडी एक्सप्रेस का साथ

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार ने 4 मुकाबलों में 33.75 के औसत से 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा है. वे रन सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं.

Q. सूर्यकुमार यादव की उम्र क्या है?

A. 31

Leave a comment