भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेल रही है, जहां पर वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. हालांकि अभी शुक्रवार को भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं खिलाए जाने के पीछे का कारण बताया है. बता दें कि टीम इंडिया नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहती है, जिसके चलते शमी को बेंच पर ही बैठना पड़ता है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम की पहली दो पसंद के रूप में हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले गेंदबाजी कोच पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “शमी जैसे बॉलर को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होता है. वे तरीके से अब प्रदर्शन करते आए हैं, उससे उन्हें बेंच पर बिठाना और भी कठिन हो जाता है, लेकिन जो भी फैसला लिया जाता है वो टीम के हित को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है, ये सारी चीजें खिलाड़ियों को भी पता होती हैं. शमी को भी पता है कि वे क्यों नहीं खेल रहे हैं?”
बता दें कि एशिया कप में 33 वर्षीय गेंदबाज को नेपाल के खिलाफ खेलने का मौका मिला था, जहां पर उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था, लेकिन जैसे ही बुमराह वापस टीम से जुड़े उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया. म्हाम्ब्रे ने ने तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए बताया, जिस तरह से हार्दिक गेंदबाजी कर रहे हैं उससे टीम बहुत खुश है, उन्होंने इस पर लंबे समय तक काम किया है.